रीवा :”दिन-दहाड़े पर्स लूटकर भागे बदमाश, पीड़िता की चीखें सुन थर्राया शहर”

रीवा : शहर में सक्रिय बाइकर्स गिरोह ने एक बार फिर से दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार बदमाशों ने एक महिला का पर्स छीन लिया। यह घटना तब हुई जब महिला रेलवे स्टेशन से ऑटो में अपने घर जा रही थी

Advertisement1

पीड़ित महिला, रेखा अग्रवाल ने बताया कि वह रानी कमलापति ट्रेन से रीवा पहुंची थीं और अपने पति के साथ ऑटो में ढेकहा चौराहे पर उतर रही थीं। इसी दौरान, एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने महिला का पर्स छीन लिया। पर्स में सात तोला सोना और  नकद थे.महिला के पति, सुशील अग्रवाल ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे बाइक पर भागने में सफल रहे.

रेखा अग्रवाल ने कहा, “मैंने देखा कि बाइक पर सवार युवक पहले से ही हमारा पीछा कर रहे थे। जैसे ही मैं ऑटो से उतरी, उन्होंने झपट्टा मारा और पर्स छीनकर भाग गए। हमने चिल्लाकर मदद मांगी, लेकिन वे तेज गति से फरार हो गए. ”

पीड़ित परिवार ने तुरंत सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बदमाश नीले रंग की बाइक पर सवार थे.

लगातार हो रही हैं घटनाएं

रीवा शहर में पर्स छीनने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.एक दिन पहले शोरहटा थाना क्षेत्र में भी बाइकर्स गैंग ने एक दंपति को निशाना बनाया था। इस दौरान पर्स छीनने के प्रयास में दंपति बाइक से गिरकर घायल हो गए थे.

Advertisements
Advertisement