सहारनपुर: “भाजपा पूर्व विधायक से जान को खतरा, तीन बार हो चुकी है हत्या की कोशिश: अभिनेत्री उर्मिला सनावर”

Uttar Pradesh: सहारनपुर अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 23 मई को उनके घर में जबरन चार महिलाएं और तीन पुरुष घुस आए.

उन्होंने घर का ताला तोड़कर करीब 150 से 200 साड़ियाँ पूरी तरह से काट दीं और 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान किया. उर्मिला ने बताया कि यह पूरी घटना सुनियोजित तरीके से की गई और इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ी आरती गोड शामिल थीं, जो मेरे पति और भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ से संबंधित हैं. अभिनेत्री के अनुसार, यह सब सुरेश राठौड़ के कहने पर किया गया.

उर्मिला सनावर ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि किस तरह लोग उनके घर में घुस रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पहले से ही प्रताड़ित किया जा रहा है और तीन बार उनकी हत्या की साजिश रची जा चुकी है। उन्होंने कहा, “अब मैं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं। मेरे साथ कुछ भी हो सकता है.

“उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इन लोगों से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है, लेकिन आरती गोड से कुछ साल पहले मुंबई में एक फ्लैट पर आपत्तिजनक स्थिति में सुरेश राठौड़ को देखने के बाद विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद से ही उनके बीच तनातनी चल रही है।कुछ दिन पहले भी आरती गोड और उर्मिला सनावर के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उर्मिला ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आरती गोड उनके घर आईं और माफी मांगने लगीं, लेकिन फिर उन्होंने हंगामा किया, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और उर्मिला के सभी डॉक्यूमेंट्स व निजी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।अभिनेत्री ने भावुक होते हुए मीडिया कर्मियों को अपने घर की स्थिति भी दिखाई और बताया कि घड़ी, साड़ियाँ, और अन्य कीमती सामान जो सुरेश राठौड़ ने उन्हें दिए थे, वह सब नष्ट कर दिया गया. करीब 30 से 35 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है.

उर्मिला ने बताया कि उनकी शादी नेपाल में पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ से हुई थी, और जब उन्होंने इस रिश्ते को सार्वजनिक किया तभी से उन पर हमले शुरू हो गए. अंत में, उन्होंने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की और सुरक्षा की भी अपील की. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर पहले भी कई हमले हो चुके हैं, चाहे ट्रेन में हों या राजस्थान में। उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सभी निराधार हैं.

Advertisements
Advertisement