Uttar Pradesh: ऑटो चालक की मौत का मामला, पत्नी प्रेमी सहित चार पर हत्या का आरोप

Uttar Pradesh: बरेली के किला थाना क्षेत्र के कटघर मोहल्ले में एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है मृतक इश्तियाक का शव उसके घर पर फांसी पर लटका मिला परिजनों ने मृतक की पत्नी रुखसार उसके कथित प्रेमी बाबू पेंटर और दो अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

40 वर्षीय इश्तियाक कबाड़ का काम करने के साथ ऑटो भी चलता था शनिवार दोपहर को रुखसार के कथित प्रेमी बाबू पेंटर पड़ोसी डॉक्टर साजिद और उसके साथी चांद में घर में घुसकर आगजनी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

मृतक के भांजे गुलफाम ने पुलिस को बताया कि इश्तियाक और रुखसार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था रुखसार के बाबू पेंटर से अवैध संबंध थे परिजनों का आरोप है कि रात में इश्तियाक की हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया गया रविवार सुबह परिजनों ने शव को लटके देखा और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इश्तियाक के पांच नाबालिग बच्चे अब अनाथ हो गए हैं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisements
Advertisement