Left Banner
Right Banner

रिंकू सिंह के साथ सगाई की घोषणा के बाद प्रिया सरोज का पहला पोस्ट, लिखी ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के यंग बैट्समैन रिंकू सिंह और उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की सगाई 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल में होगी, जबकि शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में की जाएगी. शादी और सगाई का ऐलान जब किया गया उस समय प्रिया अंडमान और कोलकाता के दौरे पर हैं. उनका पहला रियेक्शन भी सामने आया है.

शादी और सगाई की तारीखों के ऐलान के बाद प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि स्टैंडिंग कमेटी की एक मीटिंग के सिलसिले में अंडमान और कोलकाता का क्षेत्रीय दौरा किया. यहां समानता, समावेशन और सबसे अधिक हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए समय पर कल्याण प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

उन्होंने लिखा कि यह 6 दिवसीय दौरा समस्याओं को समझने और जमीनी समाधान तलाशने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा है. बता दें प्रिया युवा सांसद हैं और अपनी स्पीज और सरकार के खिलाफ जमकर बोलती रहती हैं.

जनवरी में शादी हुई थी फिक्स

प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी की बात इस साल के जनवरी महीने में ही हुई थी. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के परिवार ने खुशखबरी शेयर करते हुए कहा था कि दोनों बच्चे एक दूसरे को पसंद करते हैं और शादी करना चाहते हैं. इससे दोनों परिवारों में खुशी की लहर आ गई है.

इस शादी में कई बड़े राजनेता, फिल्मी सितारे और उद्योगपति शिरकत करेंगे, जिससे यह आयोजन सुर्खियों में रहेगा. सपा विधायक के करीबियों के मुताबिक, शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से होगी.

कॉमन फ्रेड के जरिए हुई थी रिंकू और प्रिया की मुलाकात

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेड के जरिए हुई थी. इसके बाद से ही दोनों के बीच दोस्ती हुई. कुछ समय बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 26 साल की प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सांसद हैं. प्रिया का जन्म वाराणसी में ही हुआ है, यही कारण है कि शादी पूरी रीति-रिवाज के साथ वाराणसी में ही कराई जाएगी.

Advertisements
Advertisement