Uttar Pradesh: बिजनौर-बैराज अंडरपास का स्लैब भरभरा कर गिरा, इलाके में मचा हड़कंप

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के बैराज रोड पर मेरठ पौड़ी हाईवे 119 पर निर्माणधीन पुल भर भरा कर गिर पड़ा, नेशनल हाईवे 119 माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के पास एक पुल का निर्माण हो रहा है जिसका रात लिंटर डला था. स्थानीय लोगों ने बताया की लगभग 9:00 बजे के करीब अचानक लिंटर गिर पड़ा. जहां पर कई मजदूर भी काम कर रहे थे कुछ मजदूरों के घायल होने की भी बात की जा रही है.

भारतीय किसान यूनियन अराजनीति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने कहा कि पुल के अंदर जो सामग्री लगाई जा रही है जिसके अंदर मिलावट नजर आती है, जिसकी जांच की जानी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि इस तरह से पुल क्यों गिर रहे हैं. कमीशन बाजी और घटिया सामग्री इसकी वजह है जिसकी जांच होनी चाहिए 10, 12 घंटे में भी पुल का लेटर सेट नहीं हुआ तो समझा जा सकता है कि किस तरह की सामग्री इसमें इस्तेमाल हुई होगी. इसी तरह की एक घटना कुछ दिन पहले कोतवाली में घटी थी यह लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है जिसका हल निकलना चाहिए.

प्रसासनिक अधिकारी मन क्यों?

आपको बता दें जनपद बिजनौर में बिजनौर मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे 119 का लिंटर गिरने की कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व में भी कोतवाली देहात में पुल का एक हिस्सा गिर गया था. हालांकि उसमें भी कोई जनहानि नहीं हुई थी. लेकिन उसके बाद भी आलाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं क्षेत्रीय लोग निर्माणाधीन पुल के मामले को लेकर जांच की मांग कर रहे हैं. अब देखना होगा क्या संबंधित अधिकारी इस मामले का संज्ञान लेते हैं और क्या कुछ कार्रवाई की जाती है या मामले को रफा दफा कर दिया जाता है.

Advertisements
Advertisement