Chhattisgarh: 8 दिन बाद मरवाही रेंज में हाथियों का दल फिर लौटा, फसलों और मकानों को पहुंचाया नुकसान

GPM: मरवाही रेंज में चार हाथियों का दल एक बार फिर लौट आया है. मध्यप्रदेश के जैतहरी रेंज से भटकते हुए इन हाथियों ने 8 दिन बाद पुनः छत्तीसगढ़ के मरवाही रेंज में प्रवेश किया है. सोमवार सुबह चिचगोहना क्षेत्र में ये हाथी किसानों के बाड़ों में घुस आए और सब्जी व धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया.

हाथियों ने घुसरिया बीट में दो ग्रामीणों के मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि आठ किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. वर्तमान में यह दल घुसरिया परिसर के कक्ष क्रमांक 2048 में मौजूद है. वन विभाग के अनुसार, हाथियों के सिवनी परिसर, पंडरी परिसर और मरवाही परिसर की ओर बढ़ने की संभावना है.

बीते 25 मई की रात यह दल छत्तीसगढ़ के मरवाही इलाके से अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में चला गया था. पिछले 8 दिनों से ये हाथी जैतहरी और अनूपपुर के वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे थे. दिन में जंगलों में ठहरने के बाद देर शाम और रात में ये ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर किसानों के खेतों और बाड़ियों में लगी फसलों को नष्ट कर रहे थे.

वन विभाग के कर्मचारी हाथियों की सतत निगरानी में जुटे हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. मरवाही वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है. स्थानीय किसानों में दहशत का माहौल है, और वे अपनी फसलों व मकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है.

 

Advertisements
Advertisement