पार्षद पति का प्रेम! महिला को भेजा- I LIKE YOU, LOVE YOU मैसेज, अब बुरी तरह फंसे

राजस्थान के जोधपुर से पार्षद पति की शर्मनाक हरकत सामने आई है. पार्षद पति पर एक महिला ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज भेजकर परेशान करने का आरोप लगाया है. बार-बार समझाने के बाद भी जब आरोपी को महिला की बात समझ नहीं आई तो उसने नजदीकी थाने में पार्षद पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से एक पार्षद पति की ओर से शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है. एक महिला ने वास्तु नगर के रहने वाले पार्षद पति महेश्वर चौधरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि बीते शुक्रवार रात पार्षद पति महेश्वर चौधरी ने उसे इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई अश्लील मैसेज भेजे. महिला ने बताया कि पहले उन्होंने इन मैसेज पर आपत्ति जताई, बावजूद इसके वह लगातार मैसेज भेजता रहा.

पार्षद पति ने महिला को भेजे अश्लील मैसेज

इसके बाद महिला ने उसके मैसेज को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. फिर भी पार्षद पति महेश्वर चौधरी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. लगातार आ रहे मैसेज से परेशान होकर आखिर में महिला ने अपने पति को इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज दिखाएं. गुस्साए पति के साथ जाकर महिला ने आरोपी पार्षद पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उसे बार-बार ‘आई लाइक यू, आई लव यू, आई वांट यू’ जैसे आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा था.

पुलिस की शुरू की जांच

शुरुआत में पीड़ित महिला ने पार्षद पति के मैसेज के खिलाफ आपत्ति जताई थी. बाद में उसे इग्नोर किया था, लेकिन इसके बाद भी वह लगातार मैसेज भेज रहा था. जिससे महिला काफी परेशान हो गई थी. मामले की जानकारी देते हुए शास्त्री नगर पुलिस थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पार्षद पति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement