जबलपुर संस्कारधानी की सुनसान सड़कों पर नई उम्र के युवा इन दिनों खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जन्मदिन की खुशी में चार आरोपियों ने सड़कों पर खुलेआम घूमकर 12 कारों के कांच फोड़ दिए. वहीं आरोपियों की करतूत कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
यह पूरी घटना रांझी थाना क्षेत्र के नई बस्ती बाजार की है, जहां जन्मदिन की खुशी में आयोजित शराब पार्टी के बाद देर रात चार युवकों ने शहर की सड़कों में घूम-घूम कर वारदात को अंजाम दिया. नशे में धुत आरोपियों ने सड़कों पर निकलकर बीजेपी पार्षद और एक शासकीय अधिकारी सहित कई लोगों की गाड़ियों के कांच तोड़े. इस वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसमें आरोपी साफतौर पर कांच फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
नई बस्ती की सड़कों पर किया हंगामा
आरोपियों की इस हरकत से गुस्साए लोगों ने देर रात रांझी नई बस्ती की सड़कों पर उतरकर हंगामा किया और पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल उठाए. उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से धारदार हथियार और अवैध शराब बरामद की. पुलिस आरोपियों को थाने लेकर पहुंची और अपने तरीके से आरोपियों की जमकर खातिरदारी की.
शराब के नशे में धुत थे चारों आरोपी
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपियों ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. लोगों ने पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर गश्त प्रभावी होती तो इस तरह की घटना नहीं होती. वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने दी जानकारी
जबलपुर के इस घटना ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. पुलिस अब गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने पर विचार कर रही है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. साथ ही पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वे सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत करेंगे और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे.
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रांझी थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम कहना है कि वे पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस घटना के पीछे के सभी कारणों का पता लगाएंगे.