Uttar Pradesh: बंदर भगाने के दौरान एच टी लाइन से लगा करंट, बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती, जारी इलाज

उत्तर प्रदेश के बहराइच के गायघाट के पूरन वर्मा मजदूरी का काम करते हैं. सोमवार को बंदर को भगाने की कोशिश में हाई टेंशन लाइट की चपेट में आ गया.

Advertisement1

घटना उस समय हुई जब एक बंदर दुकान के शीशे पर चढ़ गया. पूरन बंदर को भगाने के लिए लोहे की फटी को लेकर उपर उठाया. फंटी ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइट में टच हो गई। पूरन करंट लगने के बाद गंभीर रूप से झुलस गया.

स्थानीय लोगों ने बिजली घर फोन करके लाइन को बंद कराया। परिजनों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गायघाट उपचार के लिए लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया.

क्षेत्रीय ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र में बंदरों का आतंक काफी बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों की सब्जियों की फसल और अन्य नुकसान भी हो रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठा रहा है बंदर को भागते समय ही युवक करंट के चलते झुलस गया है युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement