GPM: पुलिस विभाग में फेरबदल: 4 टीआई और 3 सब इंस्पेक्टर के तबादले, नए थाना और चौकी प्रभारी नियुक्त

GPM: जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, 4 थाना निरीक्षकों (टीआई) और 3 उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) के तबादले किए गए हैं, जिसमें 2 थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी और एक चौकी प्रभारी को बदला गया है.

Advertisement1

आदेश के तहत निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को गौरेला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि रणछोड़ सेंगर को पेंड्रा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सौरभ सिंह को यातायात शाखा का प्रभारी बनाया गया है, और उप निरीक्षक अजय वारे को कोटमी चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है.

रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह कुर्रे को प्रभारी यातायात पद से हटाकर उनके मूल कार्य रक्षित निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। जबकि निरीक्षक नवीन बोरकर को गौरेला थाना प्रभारी पद से स्थानांतरित कर डीएसबी/शिकायत शाखा की जिम्मेदारी दी गई है।वही उपनिरीक्षक अरविंद मिश्रा को कोटमी चौकी प्रभारी से एक बार फिर गौरेला थाना भेजा गया है.

यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं, ताकि पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सके और जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। स्थानीय स्तर पर इन बदलावों से पुलिस सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement