पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को लेकर देशभर में वृहद वृक्षारोपण अभियान चल रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर निरंतर हर गांव और शहर में वृक्षारोपण हो रहा हैं. इस निमित्त शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरिया में “संकल्प एक प्रयास” के तहत चल रहे शिक्षण कार्य में संलग्न शिक्षिका चित्ररेखा वर्मा एवं गोमती साहू ने बच्चों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ शाला परिसर में वृक्षारोपण किया.
संकल्प एक प्रयास के शिक्षिका चित्ररेखा वर्मा ने इस अवसर पर बच्चों को वृक्षारोपण और वृक्षों की महत्व की जानकारी दी. सभी बच्चों को बताया की पेड़ से ही हमें अक्सीजन मिलती हैं, जो सांस लेने का काम आता हैं. मनुष्य आज जीवित है, सांस ले रहे है वो वृक्ष की बदौलत हैं। वृक्षारोपण करना जीतना जरुरी है उससे भी ज्यादा जरुरी लगाए हुए पौधों का संरक्षण करना हैं. इस अवसर पर बच्चों में सृष्टि यादव, यूक्ति यादव, लोकेन्द्र विश्वकर्मा, चांदनी विश्वकर्मा, तनुजा पटेल, लवण्या पटेल, खुशी पटेल, तृप्ति पटेल सहित बहुत से छात्र-छात्रायें प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025