Uttar Pradesh: अमेठी में रिफांइड आयल से भरा तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया।टैंकर के पलटते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे और तेल को डिब्बे और बाल्टी में भरकर अपने घर रवाना हो गए।हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।टैंकर सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जा रहा था.
दरअसल यह पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कठौरा के पास का है जहाँ आज सुबह सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जा रहा है रिफाइंड आयल से भरा तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया।टैंकर पलटते ग्रामीणों में तेल लूटने की और मच गई और बड़ी संख्या में डिब्बे और बाल्टी के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तेल को भरने लगे.
हादसे में टैंकर चालक रामराज पुत्र राम मिलन निवासी बहादुरपुर हैदरगढ़ जिला बाराबंकी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे इलाज के किये जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।घटना को लेकर कमरौली थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि घायल ड्राइवर को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ ग्रामीण तेल को बर्तनों में भरने लगे थे जिन्हें मौके से हटा दिया गया है।मौके पर यातायात सामान्य है.