J-K: ‘हमें माता वैष्णो देवी जाना पड़ेगा, लोगों को पुकारना पड़ेगा’, पर्यटकों की गिरती संख्या पर बोले फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने माता वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की घटती संख्या पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि हाल ही में देश में हुई हिंसात्मक घटनाओं और युद्ध जैसे हालात ने लोगों में डर पैदा कर दिया है, जिससे वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों की संख्या में कमी आई है.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमें कटरा जाकर लोगों से अपील करनी चाहिए कि वे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आएं. पवित्र यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट देखी गई है. हाल ही की पहलगाम घटना का असर पूरे देश में महसूस किया गया है.’

‘खीर भवानी का मेला आपसी सौहार्द का प्रतीक’

इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में खीर भवानी मेले और हजरत मीर सैयद अली हमदानी के उर्स के आयोजन को आपसी सौहार्द और सांप्रदायिक एकता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि घाटी में आज खीर भवानी का मेला और हजरत मीर सैयद अली हमदानी का उर्स मनाया जा रहा है.’

‘एकजुट रहेंगे तो तरक्की करेंगे’

उन्होंने कहा, ‘यहां हमेशा भाईचारा रहा है, और हम चाहते हैं कि यह भाईचारा पूरे देश में भी देखने को मिले.’ फारूक अब्दुल्ला ने देशवासियों से एकजुटता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ‘अगर हम एकजुट रहेंगे, तो हम तरक्की करेंगे.’

Advertisements
Advertisement