Left Banner
Right Banner

जबलपुर में सिगरेट और राजश्री नहीं लाने पर चाकू से प्राणघातक हमला, आरोपी यादव गिरफ्तार,

मध्य प्रदेश :  जबलपुर में 100 रुपये की बात को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस आरोपी ने अपने ही दोस्त के भाई पर चाकू से प्राण घातक हमला किया था इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौका देखकर फरार हो गया था घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर प्राणघातक हमला करने का मामला दर्ज किया था, जहां पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही थी, जहां मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.


खमरिया थाना प्रभारी ने दी मामले में जानकारी,
थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि थाना खमरिया मे भट्टा मोहल्ला पिपरिया मे मारपीट मे एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु तत्काल रांझी अस्पताल भिजवाया गया जहॉ से घायल को विक्टोरिया अस्पताल रिफर कर दिया गया.

 

घायल के चचेरे भाई सावन कोल उम्र 24 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला पिपरिया ने बताया कि रात 00-30 बजे शादी समारोह से वापस घर लौटा तो देखा कि घर के सामने उसके बडे पिता के लडके नेमचंद को पवन यादव चाकू से मार रहा था जो चिल्लाने पर भाग गया पास जाकर देखा भाई नेमचंद के पेट में चोट लगने से खून निकल रहा था.

 

पवन यादव ने हत्या करने की नीयत से बडे पिता के लडके नेमचंद पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया जहां घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर धारा 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.


सिर्फ100 रुपये के लिए किया प्राणघातक हमला,
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक पवन यादव ने अपने दोस्त के भाई को ₹100 दिए थे और आरोपी ने उसे राजश्री और सिगरेट लाने के लिए कहा था लेकिन घायल युवक ने ₹100 का कोई भी समान नहीं लाया इसी बात से नाराज आरोपी पवन यादव ने नेमचंद पर चाकू से दो बार हमला कर दिया जहां उसे गंभीर चोट आने की वजह से इलाज के लिए जिला विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है,

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कप्तान का आदेश,
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीष कुमार साहू के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी खमरिया सरोजनी टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.

खमरिया पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार,
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुय आरोपी पवन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी प्रेमनगर पिपरिया खमरिया को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

Advertisements
Advertisement