गोंडा में आदमखोर सियार का आतंक: मासूमों पर जानलेवा हमले में एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

गोंडा :जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गौवनरिया में आदमखोर सियार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है.बीते रविवार को एक बार फिर दरवाजे पर खेल रहे मासूम बालक पर सियार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बच्चे को इलाज के लिए पहले रुपईडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर हालत गंभीर देख गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

Advertisement

घटना ग्राम पंचायत गौवनरिया के मजरा नाग बाबा पुरवा की है, जहां भोले दूबे का दो वर्षीय पुत्र शिवांश दूबे घर के बाहर खेल रहा था.तभी अचानक एक आदमखोर सियार ने बच्चे के मुंह पर झपट्टा मारते हुए उसे नोचना शुरू कर दिया। बालक की चीख-पुकार सुनकर पास में बैठे उसके बाबा दौड़े और डंडे से सियार को मार भगाया.

 

बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन 108 एंबुलेंस से तत्काल रुपईडीह स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सक डॉ. वीर बहादुर सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

इस घटना से पहले भी इसी गांव के मजरा तमही पुरवा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। रविंद्र कुमार दूबे की पत्नी सीमा देवी अपनी तीन बच्चियों के साथ आंगन में सो रही थीं. रात में शौच के लिए बाहर गई सीमा देवी का दरवाजा खुला रह गया, जिसका फायदा उठाकर सियार घर में घुस गया और चार माह की मासूम बच्ची गंगोत्री को उठा ले गया.

 

कुछ ही दूरी पर बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला.लौटने पर बच्ची को गायब पाकर सीमा देवी ने शोर मचाया.ग्रामीणों ने खोजबीन कर बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

लगातार हो रही इन घटनाओं से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है.ग्रामीणों ने पुलिस, वन विभाग, जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त देवीपाटन को शिकायती पत्र देकर सियार/जंगली जानवरों से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग की है.वन विभाग की टीम ने दरोगा सचिन प्रजापति के नेतृत्व में गांव में जागरूकता अभियान चलाया और कई दिन तक गश्त की, परंतु हमले थमने का नाम नहीं ले रहे.

ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग और प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता.प्रशासन से शीघ्र पिंजरा लगाकर जानवरों को पकड़ने तथा गांव में रात्रिकालीन गश्त की मांग की गई है.

Advertisements