Left Banner
Right Banner

ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम रही IPL की क्लोजिंग सेरेमनी, देशभक्ति गीतों पर झूमे फैन्स 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मुकाबले से पहले क्लाोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. यह सेरेमनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा. भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए थे.

क्लोजिंग सेरेमनी में सिंगर शंकर महादेवन और उनके बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेवन ने देशभक्ति गीतों से फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. भारतीय सशस्त्र बलों का एक छोटा सा वीडियो बड़े पर्दे पर दिखाया गया. इसमें पिछले कुछ हफ्तों में सशस्त्र बलों के प्रति टीमों की श्रद्धांजलि भी दिखाई गई है.

शंकर महादेवन ने अपने कई लोकप्रिय देशभक्ति गीतों जैसे- ऐ वतन, कंधों से मिलते हैं कंधे, वंदे मातरम के जरिए सशस्त्र बलों को ट्रिब्यूट दिया. इसके बाद फिल्म 83 का प्रसिद्ध गाना ‘लेहरा दो’ बजाया गया और उसके बाद दस मूवी का ‘हिंदुस्तानी’ सॉन्ग बजाया गया, जिससे स्टेडियम के अंदर का माहौल पूरी तरह से उत्साहपूर्ण हो गया.

फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड.

फाइनल में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

Advertisements
Advertisement