Left Banner
Right Banner

वे चारों देश खुश…’, शहबाज शरीफ का बड़बोलापन, विदेश में भी बजाए भारत के खिलाफ फर्जी जीत के ढोल 

केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को स्थगित और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के सैन्य और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. जिससे पाकिस्तान में हाहाकार मच गया. पाक के चारों प्रांत में जल संकट गहराता जा रहा है.

भारत सरकार के सिंधु फैसले और ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की बौखलाहट समय-समय पर सामने आ रही है.

मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से भारत को सिंधु जल समझौते को लेकर गीदड़भभकी दी है. उन्होंने कहा, सिंधु जल समझौते के तहत हर एक बूंद की पानी पर पाकिस्तानयों का हक है. भारत बार-बार हमें पानी रोकने की धमकी देता रहता है. अगर इस बार उसने ऐसा किया तो उसे वैसा ही जवाब मिलेगा जैसा पहले मिला था.

प्रधानमंत्री शहबाज ने पेशावर में आयोजित ग्रैंड जातरा को संबोधित करते हुए अपने हालिया चार देशों की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि सभी देशों को यह देखकर खुशी हुई कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ विजय प्राप्त की है. यह जीत न केवल पाकिस्तान की प्रतिष्ठा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी आवश्यक है.

बता दें कि भारत से हर मोर्चे पर मार खाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने तुर्की, ईरान, अज़रबैजान और ताजिकिस्तान का दौरा 25 से 30 मई के बीच किया था.

भारत पर सीधा हमला

उन्होंने कहा कि दुश्मन द्वारा हम पर किए जा रहे हमले और हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या बर्दाश्त से बाहर है. फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनिर के नेतृत्व में भारत को ऐसी प्रतिक्रिया दी गई है जिसे वह कभी नहीं भूलेगा.

विदशी कूटनीति बनाम घरेलू सियासत! पाक का कबूलनामा, सीजफायर पर विपक्ष में दरार?

आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखने के लिए विदेश गया सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल स्वदेश लौट रहा है, जिसके सदस्यों ने विभिन्न देशों के समक्ष भारत का दृष्टिकोण रखा. इसी बीच, पाकिस्तान द्वारा अपने कथित डोज़ियर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा 19 ठिकानों पर हमले की बात स्वीकार करने का दावा किया गया है.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने व्यथा व्यक्त की कि ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार का पक्ष दुनिया के सामने रखने पर उन्हें पार्टी विरोधी करार दिया जा रहा है’, जो सीजफायर जैसे मुद्दों पर विपक्ष के भीतर मतभेदों को दर्शाता है. विभिन्न दलों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल विदेश से लौटने के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनसे सलाह नहीं ली गई, जबकि भाजपा ने कहा कि यह एक सकारात्मक पहल थी. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर ट्रंप के सामने ‘सरेंडर’ करने का आरोप लगाया. विपक्ष ने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

चीन द्वारा UN में PAK आतंकी TRF को बचाने का थरूर का ब्राजील में खुलासा

आतंकवाद को पाल-पोसकर बड़ा करने वाले पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने के भारतीय प्रतिनिधिमंडल के मिशन का काम जारी है. इसी सिलसिले में ब्राजील में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘आपका दोस्त चीन पाकिस्तान के आतंकवादियों को लगातार बचा रहा है, चीन ने यूनाइटेड नेशन्स के प्रस्ताव से लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का नाम हटवाया, जो पहलगाम हमले में शामिल था.

Advertisements
Advertisement