Uttar Pradesh: शिक्षिका से दुष्कर्म करने वाला मदरसा शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uttar Pradesh: बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में मदरसा संचालक द्वारा शिक्षिका से दुष्कर्म के मामले पुलिस को सफलता मिली है मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी जुबेर को एक बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

घटना 5 दिन पहले शुक्रवार की है आरोपी ने स्कूल की एक शिक्षिका को काम के बहाने मदरसे में बुलाया जब शिक्षिका लंबे समय तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे खोजते हुए मदरसे पहुंचे वहां उन्होंने शिक्षका को बेहोशी की हालत में पाया उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त पड़े थे परिजनों ने तुरंत फतेहगंज पश्चिमी थाने में शिकायत दर्ज कराई स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मदरसा संचालक को पकड़ने का प्रयास किया इस दौरान हुई झड़प का वीडियो भी वायरल हो रहा है आरोपियों उस वक्त फरार हो गया था.

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisements