जशपुर: कलेक्टर एवं एसएसपी की अध्यक्षता में एनकॉर्ड बैठक का हुआ आयोजन

कलेक्टर रोहित व्यास एवं एसएसपी शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में नार्काेटिक्स कॉर्डिनेशन (एनकॉर्ड) बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अवैध मादक पदार्थाे की विक्रय पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके तहत कलेक्टर ने हाइवे पर बने ढाबों मे आकस्मिक जांच करते हुए अवैध रूप से शराब के विक्रय पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए हैं.

Advertisement1

इस अवसर पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कोटपा एक्ट के तहत की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कोटपा अधिनियम के तहत स्कूल एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के निकट बाउंड्रीवाल से 100 मीटर क्षेत्र में बनाये गए नो टोबैको जोन में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों के विक्रय को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अवैध रूप से नशीली दवाइयों एवं शेड्यूल दवाइयों का विक्रय करने वाले दवाई दुकानों पर कार्रवाई करने के हेतु निर्देशित किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी दवाई दुकानों पर सीसीटीव्ही लगाए जाने के संबंध में जानकारी ली और जहां नहीं लगा उन मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने ऐसे क्षेत्र जहां नशे के आदी लोगों की संख्या अधिक है वहां समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को साथ मिलकर लोगों को समझाइश देने और आदतन नशा करने वालों को नशामुक्ति केंद्र लाने एवं उनकी लत छुड़वाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा की नशामुक्ति हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत लोगों को जागरूक करने हेतु शैक्षणिक सस्थानों में शपथ दिलाने के साथ ही इसके दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा कलेक्टर ने NDPC एक्ट एवं सफेमा के तहत की गई कार्रवाई और मादक पदार्थ के विरूद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, सभी एसडीएम, एसडीओपी, CMHO जी.एस. जात्रा, जिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement