उदयपुर : संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में आज जन्तुआलय विकास ट्रस्ट की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई.इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता और मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एस आर यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
बैठक का मुख्य एजेंडा गत वर्ष की आय और व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करना था, जिस पर गहन चर्चा हुई.संभागीय आयुक्त केवलरमानी ने विशेष रूप से वन्यजीव अभ्यारण्य और सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आगंतुकों के अनुभव को समृद्ध करने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटकों को एक बेहतरीन और यादगार अनुभव प्रदान करने हेतु नवीनतम तकनीकों का समावेश किया जाए.
इसके अतिरिक्त, अभ्यारण्य और बायोलॉजिकल पार्क में विदेशी पर्यटकों के लिए सहूलियत भरी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करना और उन्हें उदयपुर की वन्यजीव विरासत का आनंद लेने में सहायता करना है.
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सी आर देवासी, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना और उपवन संरक्षक वन्यजीव यादवेंद्र सिंह चूंडावत सहित जन्तुआलय विकास ट्रस्ट के सभी सदस्यगण उपस्थित थे.यह बैठक उदयपुर में वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने और आगंतुकों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.