Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर अलार्म सिस्टम और स्टॉफ की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

 

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन थियेटर के बरामदे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही फायर अलार्म सिस्टम सक्रिय हो गया. स्मोक इंस्ट्रक्टर की मदद से ओटी और चिकित्सक कक्ष में भरे धुएं को बाहर निकाला गया.

घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. आरके मिश्रा समेत डॉक्टर व स्टॉफ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. मेडिकल कॉलेज में लगे फायर इक्विपमेंट और कर्मचारियों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. शॉट सर्किट से आग कैसे लग गई.

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षके डॉ. आरके मिश्रा ने बताया कि ओटी के बाहर बरामदे में एमसीबी में शॉट सर्किट हुई. जिस कारण आग लगी थी. लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की जांच होगी इस सवाल के जवाब में कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. सवाल लाजमी है, भले ही आग पर काबू पा लिया गया हो, बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन शॉट सर्किट हुई तो कैसे हुई. अगर शॉट सर्किट किसी वार्ड के आसपास होती. कोई बड़ा हादसा होता तो इसका जिम्मेदार होता कौन.

Advertisements
Advertisement