Left Banner
Right Banner

रायपुर में नाबालिगों ने परिवार पर किया चाकू से हमला, स्कूटी टकराने से हुआ था विवाद

रायपुर। रायपुर के शंकर नगर इलाके में मामूली सड़क दुर्घटना के बाद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन नाबालिग लड़कों ने एक परिवार पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित परिवार रेस्टोरेंट से खाना खाकर वापस लौट रहा था, तभी उनकी कार को स्कूटी सवार नाबालिगों ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया।

पीड़ित श्रेयांश सोनी ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 जून की रात वह अपने भाई और भाभी के साथ रेस्टोरेंट से घर लौट रहा था। शंकर नगर ओवरब्रिज मोड़ के पास स्कूटी सवार युवकों ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जब श्रेयांश और उनके भाई ने उतरकर गाड़ी सावधानी से चलाने को कहा, तो स्कूटी सवार नाबालिग गाली-गलौज पर उतर आए।

विवाद इतना बढ़ा कि नाबालिगों ने अपने पास रखा चाकू निकाल लिया और श्रेयांश के बड़े भाई के पैर पर वार कर दिया। इसके बाद श्रेयांश के सिर पर भी किसी भारी वस्तु से हमला किया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों नाबालिगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं

Advertisements
Advertisement