शादी का झांसा, दुष्कर्म और आत्महत्या: न्याय के इंतजार में एक साल बाद पीड़ित पहुंचे एसपी ऑफिस

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत बघैला गांव में एक नाबालिक लड़की के साथ रिश्तेदार युवक द्वारा दुष्कर्म कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। पीड़िता के परिवार ने एक साल बाद भी न्याय न मिलने पर बुधवार को मऊगंज एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई.

Advertisement1

पूरा मामला साकेत परिवार की नाबालिग बेटी से जुड़ा है, जिसे अंजनी साकेत नामक युवक—जो कि उसका करीबी रिश्तेदार था—ने पहले बहलाया, फिर फोन और मैसेज के जरिए प्रेम जाल में फंसाया। लड़की को शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार शारीरिक शोषण किया और उसे गर्भवती कर दिया। जब नाबालिक ने विवाह के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली.

परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट शाहपुर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं की जगह हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया, जिससे आरोपी खुलेआम घूमता रहा। न्याय की उम्मीद में परिवार एक साल से दर-दर भटक रहा था.

बुधवार को पीड़िता का परिवार मऊगंज एसपी कार्यालय पहुंचा और नवागत एडिशनल एसपी विक्रम सिंह से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने तत्काल शाहपुर थाना प्रभारी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) सहित अन्य सुसंगत धाराएं जोड़कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

एडिशनल एसपी ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच और न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और पीड़ित को पूरा न्याय दिलाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement