Uttar Pradesh: बहराइच में बड़ा सड़क हादसा, मिनी ट्रक से टकराई बाइक, दो की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया लखनऊ राजमार्ग पर परमहंस कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही मिनी ट्रक से टकरा गई जिसमें दो किशोरो की मौत हो गई.

Advertisement1

पूरा मामला बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई. लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर परमहंस कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार बाइक के सामने से आ रही मिनी ट्रक से टकरा गई हादसे में बाइक सवार 16 वर्षीय सुफियान और 17 वर्षीय शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने तत्काल घायल किशोरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, चिकित्सकों ने तत्काल दोनों घायलों का चिकित्सा परीक्षण किया इसके पश्चात उन्होंने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना पर पुलिस जांच कर रही है. दोनों युवकों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है स्थानीय ग्रामीणों ने मिनी ट्रक के चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है.

Advertisements
Advertisement