सहारनपुर जिला पंचायत कार्यालय में हंगामा: सदस्यों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, ताले लगाकर किया जोरदार प्रदर्शन

सहारनपुर :  उस समय हड़कंप मच गया जब कमिश्नर अटल कुमार राय ने नगर निगम और कंपनी बाग का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.कमिश्नर ने कंपनी बाग पहुंचकर वहाँ की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान रनिंग ट्रैक टूटा हुआ और परिसर में गंदगी फैली हुई पाई गई.

Advertisement1

 

इस पर उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए।कमिश्नर अटल कुमार राय ने बताया कि आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कई बड़े कार्यों का निरीक्षण किया गया है, जिनमें कंपनी बाग भी शामिल है.उन्होंने बताया कि कंपनी बाग का लगभग 90% कार्य पूरा हो चुका है, जबकि कुछ छोटे-मोटे कार्य शेष हैं, जिन्हें जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

इसके साथ ही उन्होंने कंपनी बाग का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखने के निर्देश भी दिए हैं.बचा हुआ लगभग 10% कार्य समयबद्ध तरीके से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा गया है. कमिश्नर ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी भी कार्य में लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों पर जुर्माना लगाया जाएगा.गंभीर मामलों में संबंधित एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement