अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर RPF ने पकड़ा फर्जी TTE, कम पढ़े- लिखे यात्रियों से QR कोड स्कैन कर वसूल रहा था पैसे..

गुजरात में फर्जी अधिकारियों के मामलों के बीच अब एक फर्जी टीटीई को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बताया कि 2 जून की रात करीब 10 बजे साबरमती साइड स्थित फुट ओवर ब्रिज पर सुरक्षा जांच के दौरान एक शख्स टीटीई की वर्दी में संदिग्ध अवस्था में नजर आया.

आरपीएफ के SIPF पीयूष चौधरी ने जब उससे पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. उसे तुरंत पोस्ट पर लाया गया और गहन पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम शिव शंकर जैसवाल, उम्र 45 वर्ष, निवासी सुंदरपुर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) बताया. आरोपी ने माना कि वह फर्जी वर्दी पहनकर यात्रियों से टिकट जांच के नाम पर QR कोड स्कैन कर पैसे वसूलता था.

रेलवे सुरक्षा बल ने फर्जी टीटीई को पकड़ा

इससे पहले भी 30 मई को उसे इसी तरह की गतिविधियों में अहमदाबाद स्टेशन पर देखा गया था. शक न हो इसके लिए वह फेस मास्क का इस्तेमाल करता था. जांच में यह भी सामने आया कि उसके पास कोई वैध रेलवे पहचान पत्र या ईएफटी नहीं था. उसके पास केवल आधार कार्ड और एटीएम कार्ड मिला.

आरोपी मजदूर वर्ग के यात्रियों को निशाना बनाता था

आरोपी मजदूर वर्ग और कम पढ़े-लिखे यात्रियों को निशाना बनाता था. वह टिकट में त्रुटि या प्रतीक्षा सूची में बर्थ दिलाने के नाम पर QR कोड से पैसे लेता था. अब आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए GRP अहमदाबाद को सौंप दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि केवल अधिकृत टिकट निरीक्षकों को ही टिकट दिखाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

 

 

 

Advertisements
Advertisement