Left Banner
Right Banner

‘जीजा ने रेप किया’… मुरैना में SP की गाड़ी के सामने बैठ गई पीड़िता, मैडम को देख रोने लगी

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला जनसुनवाई के दौरान एसपी की गाड़ी के आगे बैठ गई. उसने कहा कि वो तब तक नहीं हटेगी जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करती. दरअसल, महिला एक रेप पीड़िता है. उसने बताया कि उसके जीजा ने उसके साथ रेप किया. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं और समझौता करने का दबाव बना रहे हैं.

मुरैना में जनसुनवाई के दौरान एक महिला एसपी की गाड़ी के आगे बैठ गई. वह जोर-जोर से रोने लगी. महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ सगे जीजा ने रेप किया, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. महिला ने कहा कि एक महीने पहले उसकी शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन सुमावली थाना पुलिस ने एक महीना बीत जाने के बाद भी आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया है.

‘आरोपी हमें धमकी देते हैं’

आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मुझे लगातार फोन पर धमकी दे रहे हैं. आरोपी मुझ पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने कहा कि पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद भी उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला है. आरोपियों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है, वो नहीं हटेगी. वहीं इसके बाद एक बार फिर पुलिस ने पीड़िता को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया.

एसपी की गाड़ी के आगे बैठी रेप पीड़िता

महिला ने बताया कि वह पहले भी कई बार जनसुनवाई में आ चुकी है, लेकिन हर बार उसे आश्वासन ही मिला. वहीं इस बार सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता एसपी की गाड़ी के सामने बैठ गई. महिला ने कहा कि जब तक उसकी बात नहीं सुनी जाएगी वो यहीं बैठी रहेगी. वहीं थाना प्रभारी के द्वारा आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement