Madhya Pradesh: तीर्थयात्रा पर निकले जैन परिवार की कार मैहर में पलटी, महिला की मौत: पांच घायल

Madhya Pradesh: मैहर जिला के अमरपाटन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सड़क हादसा हुआ. बुधवार की रात को एक कार क्रमांक (MP15 CC 0743) अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दमोह निवासी 70 वर्षीय श्रीमती क्रांति जैन की मौत हो गई.

Advertisement1

कार में सवार अन्य 5 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं ,इनमें दमोह निवासी डॉ. संजय जैन 49 वर्ष उनकी मां मीना जैन (69), पुत्री सौम्या जैन (17), पुत्र सम्यक जैन (19) और पत्नी आराधना जैन (47) शामिल हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल अमरपाटन में भर्ती कराया गया है. डॉ. संजय जैन अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर निकले थे। क्रांति जैन की मृत्यु के बाद उनके बच्चों ने नेत्रदान का निर्णय लिया. पुत्र अमित और अतुल जैन चौधरी तथा पुत्रियां अमिता और अर्चना जैन ने इस निर्णय पर सहमति दी।नेत्रदान की प्रक्रिया जिला अस्पताल सतना के नेत्र विभाग के डीपीएम डॉ. पुष्पराज सिंह की देखरेख में हुई। श्री सद्‌गुरु सेवा संघ नेत्र चिकित्सालय आई बैंक के सुरेश पटेल ने अमरपाटन पहुंचकर प्रक्रिया पूरी की.

नेत्र दूत सिंघई राहुल जैन और समाजसेवी नंदन जैन समेत कई लोगों का सहयोग मिला. क्रांति जैन के नेत्रदान से दो लोगों को दृष्टि मिलेगी.

Advertisements
Advertisement