Uttar Pradesh: पत्नी और ससुरालियों ने बेहोश कर की जान से मारने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज

Uttar Pradesh: बरेली बदायूं के उझानी क्षेत्र निवासी युवक का निकाह बरेली की युवती से हुआ था उसका आरोप है कि निकाह के बाद से ही पत्नी और ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया 7 महीने पहले उसे जान से मारने की कोशिश की गई. बदायूं के उझानी में एक दुकानदार को पत्नी और ससुराल पक्ष लोगों ने पानी में विषैला पदार्थ मिलाकर पिलाया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की.

7 महीने पुराने इस मामले पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो दुकानदार ने एसएसपी से शिकायत की जिस पर अब रिपोर्ट दर्ज की गई है एसएसपी के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट में गद्दी टोला मोहल्ले की कृष्णा कॉलोनी निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ समीर का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में बरेली जिले के कस्बा सिरौली निवासी रुखसार के साथ हुई थी शादी के बाद रुखसार और उसके भाइयों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया आरोप है कि रुखसार ने साजिश के तहत कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए रुखसार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे जान से करने का संयंत्र रचा पानी में विषैला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने के बाद गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की उसे पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर निजी क्लीनिक पर इलाज चला.

समीर का आरोप है जब वह घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली वह अपने रिश्तेदारों के साथ घर से घर में रखे 3:30 लाख रुपए व जेवरात समेट के ले गई अब पुलिस ने रुखसार उसके भाई शकील, खलील, रईस मियां रिश्तेदार अकरम उसकी बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement