हरदोई में चलती बाइक से गिरकर महिला की मौत, मचा कोहराम

हरदोई : जिले के बखरिया गांव के पास चलती बाइक से गिरकर एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सीएचसी में भेजा गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर रिशतेदारी में एक शादी में शामिल होने जा रही थी, रास्ते में हादसे का शिकार हो गई.

मल्लावां थाना क्षेत्र के शाहपुर लुकैया गांव निवासी रामऔतार गुरुवार को अपनी पत्नी रामदेवी व नातिन कीर्ति के साथ हरपालपुर थाना क्षेत्र के जुग्गा पुरवा मजरा पलिया गांव निवासी रिश्तेदार चरण सिंह की लड़की की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

 

बखरिया गांव के पास चलती बाइक से रामदेवी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं, स्थानीय लोगों व राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें हरपालपुर सीएचसी पर भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने रामदेवी को मृत घोषित कर दिया.

 

घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है, तहरीर प्राप्त होने पर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement