मकान बनाने के लिए बैंक से पैसे लेकर निकले किसान के साथ लूट, रुपयों से भरा बैग ले गए बदमाश

किसान ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली.पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को पहले से रकम निकाले जाने की जानकारी थी.

Advertisement

दमोह : जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत यूनियन बैंक से एक लाख रुपये निकालकर ला रहे किसान के साथ लूट की घटना हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर घटित हुई.बैंक से ही बाइक सवार बदमाश किसान का पीछा करते हुए घर तक पहुंचे और मौका पाकर रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गए. किसान ने मकान निर्माण के लिए यह रुपये निकाले थे.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Ads

 

जानकारी के मुताबिक नवोदय वार्ड निवासी राजधर पिता दयाराम पटेल 53 यूनियन बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे थे.तभी अज्ञात बदमाश बिना नंबर की बाइक से पीछा करने में जुट गए। जब किसान घर पहुंचा और अपने घर के सामने बाइक खड़ी कर दी.उसमें ही रुपयों से भरा थैला टंगा हुआ था.किसान पास में खड़ी साइकिल को हटाने लगा तभी मौका पाकर एक बदमाश अपनी बाइक से उतरा और किसान की बाइक में टंगा हुआ थैला निकालकर भाग गया.

 

बदमाशों को भागते हुए किसान ने देखा तो अपनी बाइक से हटा नगर के खचना नाका तक पीछा किया, लेकिन वह पकड़ने में नाकाम रहा.पीड़ित किसान ने इसकी सूचना हटा थाना पुलिस को दी.पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपियों की तस्वीर एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है.जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है.

 

आरोपियों ने जिस हिसाब से घटना को अंजाम दिया है.उससे अंदाजा लगाया जा रहा आरोपियों को पहले से इस बात की जानकारी थी.हटा थाना टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि किसान की शिकायत पर बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Advertisements