Uttar Pradesh: दूसरे के नाम, पता और फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षक बना जालसाज गिरफ्तार, कोर्ट में होगा पेश

Uttar Pradesh: श्रावस्ती में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षक बने जालसाज को गिरफ्तार किया गया है. जालसाज कूटरचित दस्तावेजों और फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहा था. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement1

फर्जी जाति प्रमाण पत्र, कूटरचित टीईटी प्रमाण पत्र व प्राथमिक स्तर का अंक प्रमाण पत्र डीएड आदि के सहारे शिक्षक बने जालसाज को हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है.

हरदोई जिले के 108 राधानगर क्षेत्र निवासी राहुल वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा वर्ष 2011 में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक बना था। उसकी तैनाती जमुनहा के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर में सहायक शिक्षक के पद पर थी.

राहुल वर्मा के नाम से नौकरी कर रहे जालसाज का असली नाम अजय वर्मा उर्फ डम्पी पुत्र कृष्ण वर्मा था। वह हरदोई जिले के ग्राम अनंग बेहटा के मजरा अब्दुल पुरवा निवासी था. अभिलेखों की जांच में पता चला कि उसका जाति प्रमाण पत्र, टीईटी प्रमाण पत्र, प्राथमिक स्तर अंक प्रमाण पत्र डीएड (स्पेशल एजुकेशन मेंटल रिटार्डेशन) प्रमाण पत्र भी फर्जी है.

इस पर बीएसए ने 20 नवंबर 2024 को उसकी नियुक्ति तिथि से निरस्त कर दिया था. इस मामले में 26 नवंबर को बीईओ जमुनहा सतीश कुमार की ओर से हरदत्त नगर गिरंट थाने में जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया था.

जालसाज शिक्षक को उप निरीक्षक अंकुर वर्मा ने टीम के साथ मिलकर मिर्जापुर तिराहे से इमलिया करनपुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजा गया.

Advertisements
Advertisement