Left Banner
Right Banner

तुम्हारे घर भी ईद के दिन होगा मातम… जुमे की नमाज के बाद टीचर को मारी गोली, एक साल पहले दी थी धमकी; हैरान कर देगी वजह

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ऐलानिया कत्ल का मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की शाम को मस्जिद में नमाज पढ़ कर घर लौटते समय एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या हो गई. आरोप है कि यह वारदात शिक्षक आमिर के भतीजे ने ही अंजाम दिया है. एक साल पहले उसने शिक्षक को जान से मारने की धमकी दी थी. ऐलान किया था कि वह शिक्षक को ईद से पहले मार देगा. इस वारदात की वजह पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है. मामला शुक्रवार की देर शाम क्वार्सी थाना क्षेत्र में जाकिर नगर का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक जाकिर नगर में पिछले साल बकरीद के दिन एक युवक की कूलर में करंट उतरने की वजह से मौत हुई थी. उस घटना के लिए युवक के परिजनों का मानना रहा है कि शिक्षक और उसके परिवार वालों की बददुआ की वजह से कूलर में करंट उतरा था. यही नहीं, शिक्षक के परिवार वाले जब मातम मनाने पहुंचे तो आरोपी ने इन्हें धमकी भी दी थी. ऐलान किया था कि बकरीद के ही दिन तुम्हारे घर में भी मातम होगा. उस समय शिक्षक और उसके परिवार वाले अपने घर लौट आए. हालांकि उसी समय से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी.

सरेराह मारी गोली, मौके पर मौत

शिक्षक के परिजनों के मुताबिक उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आरोपी एक साल पहले की धमकी को अंजाम देगा. इसलिए शुक्रवार को शिक्षक निश्चिंत होकर मस्जिद में नमाज पढ़ने गया और वापस लौटते समय जैसे ही नुक्कड़ पर पहुंचा, पहले से छिपकर बैठे आरोपी ने सीने में गोली मार दी. शिक्षक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन वह लड़खड़ाकर सड़क के किनारे मकान की सीढ़ियों पर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी ने दूसरी और तीसरी गोली हाथ व सिर में मार दी. इससे मौके पर ही टीचर की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज कजे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी भतीजा आपराधिक प्रवृति का है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है. यह टीमें आरोपियों के हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं

Advertisements
Advertisement