Left Banner
Right Banner

सीधी जिले में तेज रफ्तार बलकर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

सीधी : सीधी जिले के अंतर्गत एक तेज रफ्तार बलकर (मिनी ट्रक) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा शनिवार दोपहर सीधी मुख्य मार्ग पर हुआ.बाइक सवार तीन लोग बाजार से घर लौट रहे थे तभी सामने से आ रही बलकर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महेश सिंह (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी रामलाल (30) और राकेश (26) गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.हादसे के बाद बलकार का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

 

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों को सूचना दी गई है.पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement