Rajasthan: उदयपुर में नशे में धुत भाई ने लोहे के पाइप से की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

उदयपुर: कुराबड़ थाना क्षेत्र के फुटापाणा गांव में 2 जून 2025 को शराब के नशे में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की लोहे के पाइप से वार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सूरज मीणा के रूप में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई हमेरा मीणा उर्फ हमेर लाल (35) को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, 3 जून को देवी लाल ने कुराबड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 जून की शाम वह और उसका छोटा भाई सूरज मजदूरी से घर लौटे. इसी दौरान उनके भाई हमेरा ने उनके साथ मारपीट की और सूरज के सिर पर लोहे के पाइप से गंभीर वार किया, जिससे अत्यधिक खून बहने से सूरज की मौके पर ही मौत हो गई.

Ads

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और पुलिस उप अधीक्षक (गिर्वा) सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में कुराबड़ थानाधिकारी प्रभु लाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

गठित टीम ने आसूचना और तकनीकी सहयोग से कार्रवाई करते हुए आरोपी हमेरा मीणा को हवाला खुर्द, उदयपुर के जंगलों से हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप भी बरामद कर लिया है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने शराब के नशे में अपने दोनों भाइयों के साथ झगड़ा किया था। इस दौरान उसने ईंट-पत्थर भी चलाए, जिससे एक भाई बच निकला. हालांकि, आरोपी ने भागते हुए सूरज मीणा को पकड़ लिया और लोहे के पाइप से वार कर उसकी हत्या कर दी। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है.

Advertisements