Left Banner
Right Banner

बेटी की डोली उठने से पहले पिता की मौत, हार्ट अटैक से गई जान, मातम में बदलीं खुशियां

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में एक शादी वाले घर में दुखद घटना घटी है. यहां एक बेटी की बारात मंडप में पहुंचने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही बेटी और परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि बेटी के पिता को हार्ट अटैक आ गया. पिता को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान श्रीकालहस्ती के केवीबी पुरम मंडल के कोवनूर निवासी संबैया के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि वो तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. दरअसल संबैया की दो बेटियां है. उनकी बड़ी बेटी गूंगी है. उसे सुनने में भी दिक्कत होती है. जानकारी के अनुसार, उनकी बड़ी बेटी की शादी थी. ये शादी पांच जून को होने वाली थी. उसी दिन बारात के पहुंचने से पहले ये दुखद घटना घटी. मृतक संबैया ने अपनी बड़ी बेटी की शादी श्रीकालहस्ती के राजीव नगर में अपने करीबी रिश्तेदार के बेटे से तय की थी.

बाइक से गिरे फिर उठे नहीं

सांबैया पांच जून को शादी की तैयारियों में ही व्यस्त थे. सभी रिश्तेदार भी शादी में आए हुए थे. उन्होंने श्रीकालहस्ती से शादी का सामान ऑटो में मंगवाया. फिर किसी काम से अपनी बाइक पर सवार होकर निकल पड़े. संबैय्या कुछ दूर ही गए थे कि वो बाइक से गिर पड़े. सांबैया को अचानक दिल का दौरा पड़ा. स्थानीय लोग सबसे पहले उनकी मदद के लिए पहुंचे. बाद में परिवार वालों और रिश्तेदारों को भी पता चला.

शादी का जश्न मातम में बदला

इसके बाद उनको श्रीकालहस्ती के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच की. फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनकी बेटी की शादी रद्द कर दी गई. पिता बेटी की डोली उठते हुए देखना चाहते थे, लेकिन भगवान ने कुछ और ही सोच रखा था. सांबैया की मौत के बाद शादी के मंडप में सन्नाटा छा गया. सारी तैयारियां धरी रह गईं. शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार और दोस्त दुखी और रोते हुए रह गए. शादी का जश्न मातम में बदल गया.

Advertisements
Advertisement