Left Banner
Right Banner

Raja Sonam Raghuvanshi Missing: राजा-सोनम रघुवंशी मामले में CBI जांच की सिफारिश, CM मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से की अपील 

indore couple raja sonam raghuvanshi missing in shillong meghalaya: इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के शिलांग में लापता होने और राजा की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस गंभीर प्रकरण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की सिफारिश की है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार सोनम रघुवंशी और उनके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार मेघालय प्रशासन के संपर्क में हैं.

सीएम ने आगे बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और सोनम रघुवंशी को सुरक्षित वापस लाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

11 मई को शादी, 23 मई से दोनों लापता हो गए

गौरतलब है कि 11 मई को शादी करने के बाद राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय गए थे. 23 मई से दोनों लापता हैं और 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला. सोनम का अब तक कोई पता नहीं चल सका है, जिससे परिजनों की चिंता और प्रशासनिक दबाव लगातार बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले की परतें अब जल्द खुलेंगी.

‘CCTV फुटेज संदिग्ध होने की बात’

दोनों के CCTV फुटेज सामने आने के बाद विपुल रघुवंशी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में मुझे भाजपा और कांग्रेस दोनों से अच्छा समर्थन मिल रहा है. हम चाहते हैं कि मेघालय सरकार इस मामले में थोड़ा बेहतर सहयोग करे. वहां पुलिस प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है. वे घटनास्थल के 50 फीट के दायरे में ही तलाशी ले रहे हैं. जो सीसीटीवी फुटेज (राजा और सोनम के अंतिम ज्ञात ठिकाने की) शेयर हो रही है, वह संदिग्ध लग रही है.’

शिलांग के ने जारी किया नया CCTV फुटेज

शिलांग स्थित ओर से जारी 4 मिनट 53 सेकंड का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें 22 मई को राजा और सोनम रघुवंशी होटल में सामान्य स्थिति में आते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने होटल में अपना बैग रखा और फिर स्कूटी पर सवार होकर बाहर निकल गए.

फुटेज में सोनम सफेद शर्ट और रेनकोट पहने नजर आ रही हैं. यह वही शर्ट प्रतीत होती है, जैसी राजा के शव के पास मिली थी, और रेनकोट भी वही लगता है, जैसा बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद हुआ.

Advertisements
Advertisement