Left Banner
Right Banner

हालत गंभीर है, मैं रहूं या ना रहूं इसलिए सच्चाई बताना चाहता हूं’, अस्पताल से सत्यपाल मलिक का भावुक पोस्ट 

भारत के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं और किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. ICU में भर्ती मलिक ने शनिवार को एक भावुक पोस्ट कर देशवासियों से अपना हाल साझा किया और अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के अनुभवों, संघर्षों और ईमानदारी को याद करते हुए सरकार पर तीखे आरोप लगाए.

दरअसल, सीबीआई ने सत्यपाल मलिक समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ एक भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. ये मामला 2200 करोड़ रुपए की लागत वाले किरू जलविद्युत परियोजना के सिविल वर्क्स के ठेकों में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है. चार्जशीट के अनुसार, परियोजना से संबंधित टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और जानबूझकर कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है. यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर में विकास के लिहाज़ से अहम माना जाता है.

अब अपने ताजा पोस्ट में सत्यपाल मलिक ने कहा, “मैं पिछले लगभग एक महीने के करीब से हस्पताल में भर्ती हूं और किड़नी की समस्या से जूझ रहा हूं. परसों सुबह से मैं ठीक था लेकिन आज फिर से मुझे ICU में शिफ्ट करना पड़ा. मेरी हालत बहुत गंभीर होती जा रही है. मैं रहूं या ना रहूं इसलिए अपने देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं.”

उन्होंने दावा किया कि जब वे राज्यपाल के पद पर थे, उन्हें 150-150 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु स्व. चौधरी चरण सिंह के दिखाए ईमानदारी के मार्ग पर चलते हुए इनकार कर दिया. पूर्व राज्यपाल ने किसान आंदोलन के दौरान अपनी भूमिका को याद करते हुए कहा, “जब मैं गवर्नर था उस समय किसान आंदोलन भी चल रहा था, मैंने बगैर राजनीतिक लोभ लालच के पद पर रहते हुए किसानों की मांग को उठाया.”

आर्थिक स्थिति का जिक्र

सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि उन्होंने 50 वर्षों से अधिक का सार्वजनिक जीवन जिया, बड़े-बड़े पदों पर रहे, लेकिन आज भी एक कमरे के मकान में रह रहे हैं और कर्ज में हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “सरकार ने मुझे बदनाम करने में पुरी ताकत लगा दी, अंत में मेरा सरकार से ओर सरकारी एजेंसियों से अनुरोध है कि मेरे प्यारे देश की जनता को सच्चाई जरूर बताना कि आपको छानबीन में मेरे पास मिला क्या? हालांकि सच्चाई तो यह है कि 50 साल से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन में बहुत बड़े-बड़े पदों पर देशसेवा करने का मौका मिलने के बाद आज भी मैं एक कमरे के मकान में रह रहा हूं ओर कर्ज में भी हूं. अगर आज मेरे पास धन दौलत होती तो मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाता.”

Advertisements
Advertisement