जशपुर: नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनने की प्रगति की समीक्षा हेतु हुई बैठक, शेष हितग्राहियों का कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आयुष्मान कार्ड ओ.आई.सी के द्वारा कलेक्टोरेट सभाक्षक में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा बैठक ली गई. जिसमें छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी आरएचओ एवं सीएचओ की प्रतिदिन की समीक्षा सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा किए जाने हेतु निर्देश दिया गया. इस दौरान बताया गया कि जिन हितग्राही की मृत्यु हो गई है या लंबे समय से ग्राम से बाहर है ऐसे हितग्राहियों को सचिव से माध्यम से सत्यापन कर डेटा संकलित किया जाना है. आगामी 30 जून तक शतप्रतिशत कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत, समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचएम एवं सेक्टर सुपरवाइजर स्वास्थ्य उपस्थित थे.

Advertisement1

ज्ञात हो कि अब तक जिले में 8 लाख 23 हज़ार 700 हितग्राहियों के कार्ड बनाये जा चुके है और 95 हज़ार 100 कार्ड बनाया जाना शेष है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन सामान्य से अपील की गई है कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बनवा लें.

Advertisements
Advertisement