चंदौली: बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डीजे वाहन पलटा, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

चंदौली : जिले के इलिया थाना क्षेत्र में कल रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.खैरौजा गांव के पास तेज रफ्तार डीजे वाहन अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया.इस हादसे में डीजे वाहन में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा घायल युवक अभी भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.

 

मृतक की पहचान हरिहर बिंद (पुत्र रोहित), निवासी चैनपुर उजारी डरवा, बिहार के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि दोनों युवक डीजे वाहन लेकर बारात में शामिल होने जा रहे थे.खैरौजा के पास अचानक सामने आई एक बाइक को बचाने के प्रयास में डीजे वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन पलट गया और यह हादसा हो गया.

 

घटना की जानकारी मिलते ही इलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.

इस हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है.

Advertisements