बीजापुर में भारी बारिश से हाल-बेहाल, बाढ़ में फंसे विधायक जोखिम लेकर ट्रैक्टर से पार किया सड़क, NH-63 पर आवागमन ठप

बीजापुर. छत्‍तीगसढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. बीजापुर जिले में आधी रात हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगदलपुर से भोपालपटनम नेशनल हाईवे 63 के जांगला के पास पानी भरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है. मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.

इधर, नेशनल हाईवे-63 पर जांगला में सड़क पर पानी भरने से विधायक विक्रम मंडावी भी फंस गये. कमर से ऊपर तक बहते हुए पानी में विधायक विक्रम मंडावी ने खुद ट्रैक्टर चलाकर सड़क पार किया. विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम के भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होना है.

काफी पानी होने से जोखिम लेना पड़ा.जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर के भाई की मृत्यु मंगलवार को दोपहर बाद हुई.विधायक ने बताया कि कुटरू मार्ग में भी बाढ़ जैसे हालात है. इस मार्ग से होते हुए अंतिम संस्कार में पहुंचना है. कुटरू मार्ग पर बहुत ज्यादा पानी भरा होने से जोखिम लेकर सड़क पार करना पड़ रहा है.

Advertisements
Advertisement