Uttar Pradesh: पत्नी और भाई के साथ ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक से टकराई नीलगाय: बाइक सवार युवक की हुई मौत, पत्नी और भाई घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और छोटा भाई घायल हो गए हादसा करनपुर और कल्पीपारा गांव के बीच हुआ जब अचानक एक नीलगाय सड़क पार कर रही थी और बाइक उससे टकरा गई हादसे में मौत बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि पत्नी और भाई घायल है.

सिरसिया थाना क्षेत्र के बरही पुरवा गांव निवासी 29 वर्षीय दिलशाद अपनी पत्नी और छोटे भाई के साथ राइडर बाइक से ससुराल जा रहा था ससुराल के पास में ही जब उसकी दूरी ससुराल से 10 किलोमीटर रह गई तभी हादसा हो गिर. बाइक के सामने अचानक नीलगाय आ गई. दिलशाद बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और टक्कर के बाद बाइक खेत में जा गिरी.

हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिलशाद के सिर पर लगा हेलमेट भी टूटकर दो टुकड़ों में बिखर गया स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और घायल दिलशाद को सीएचसी ले जाया गया. लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया उसकी पत्नी और छोटा भाई घायल है और उनका इलाज किया जा रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई में जुटी है परिजनों ने इस दौरान बताया कि दिलशाद राजकोट में मजदूरी करता था करीब एक हफ्ते पहले ही वह घर लौटा था शादी को महज 8 महीने ही हुए थे घर आने के बाद उसने नई बाइक खरीदी थी जो इस हादसे में चकनाचूर हो गई है हादसे के पश्चात गांव में शोक की लहर है.

Advertisements
Advertisement