मामा की शादी में आए दो बच्चों की नदी में डूबकर मौत, शहनाई की जगह गूंजी चीखें; कांप गए लोगों के दिल

यूपी के बहराइच से बाराबंकी में मामा की शादी में शामिल होने आए दो मासूम नदी में डूब गए. इससे उनकी मौत हो गई। शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं. घर में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे.

मामला बदोसराय थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव का है। यहां बहराइच के जरवल रोड क्षेत्र निवासी रमेश का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम पाल और रेठौरा गांव निवासी पंकज का 12 वर्षीय पुत्र विवेक पाल अपने मामा की शादी में शामिल होने आए थे.

ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में दोनों बच्चे खेलते-खेलते गांव से करीब आधा किमी दूर सरयू नदी किनारे जा पहुंचे। वहां नहाने के लिए पानी में उतर गए। लेकिन, गहराई का अंदाजा न होने पर दोनों डूबने लगे। गांव के ही राजेंद्र ने बच्चों को डूबता देखा तो शोर मचाया। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े। रस्सियों व डंडों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों को मौत हो चुकी थी.

चीखें सुन हर किसी का कलेजा कांप गया
मौते की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। ढोल-नगाड़ों और शहनाइयों की जगह चीखें गूंजने लगीं। बच्चों की माताओं की चीखें सुन हर किसी का कलेजा कांप गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी ली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि घटना दुखद है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement