Left Banner
Right Banner

शादी के जश्न में छाया मातम! करंट लगने से बहू की दर्दनाक मौत, सास अस्पताल में भर्ती

इटावा: उत्तर प्रदेश के गढ़ाकासदा गाँव में रविवार रात एक खुशियों भरा विवाह समारोह अचानक गहरे शोक में बदल गया, जब करंट लगने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई. यह हृदयविदारक घटना उस समय घटी जब अवधेश नामक युवक की बारात औरैया जिले के थाना साहिल जा रही थी और घर पर महिलाएँ शादी की तैयारियों में जुटी थीं.

भीषण गर्मी से परेशान होकर ममिया सास रीना ने एक कमरे में पंखा लगाने का प्रयास किया. जैसे ही रीना ने पंखे का तार बिजली के सॉकेट में लगाया, उन्हें जोरदार करंट का झटका लगा और वे तड़पने लगीं. उनकी चीख-पुकार सुनकर 23 वर्षीय सपना, जो कि रीना की भतीजे की पत्नी थीं, उन्हें बचाने दौड़ीं. लेकिन मदद की कोशिश में सपना भी करंट की चपेट में आ गईं.

घटना के तुरंत बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) राजपुर ले जाया गया, जहाँ सपना की हालत अत्यंत गंभीर थी. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए. वहीं रीना का इलाज अभी चल रहा है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

सपना के पति सुनील कुमार, जो उस समय बारात में गए हुए थे, जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली, वे गहरे सदमे में चले गए. सुनील ने कहा कि उनकी पत्नी की मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है और घर का हर कोना अब शोक में डूबा हुआ है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना ने ग्रामवासियों को बिजली उपकरणों के सुरक्षित उपयोग को लेकर एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है. साथ ही गाँव में गमगीन माहौल है और हर आंख नम दिखाई दे रही है.

Advertisements
Advertisement