मऊगंज में प्यार का छलावा बना अपराध का हथियार — रेप, शादी का झांसा और धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में भेजा जेल

मऊगंज : जिला अंतर्गत हनुमना थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ रेप कर शादी का झांसा देने और फिर बदनाम करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पूरा मामला हनुमना के वार्ड क्रमांक 11 का है, जहां अमहा वासुदेव निवासी शिवम सोंधिया उर्फ राहुल (27 वर्ष) ने एक युवती से पहले नजदीकी रिश्ते बनाए, फिर विश्वासघात करते हुए उसकी अस्मिता को रौंदा.

 

पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी उसके घर आता-जाता था और धीरे-धीरे दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई. इसी पहचान का फायदा उठाते हुए आरोपी ने 8 मार्च को उसे अपने घर बुलाया और भरोसा दिलाया कि उसके घर भैया-भाभी मौजूद हैं। लेकिन जैसे ही पीड़िता घर पहुंची, आरोपी ने दरवाजा बंद कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए.विरोध करने पर उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी.

 

पीड़िता जब आरोपी के कृत्य के बारे में परिजनों को बताने की बात करने लगी तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर मामला शांत कराने की कोशिश की.लेकिन समय बीतने के साथ आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और उल्टा युवती को बदनाम करने की धमकियां देने लगा.पहले तो पीड़िता लोकलाज के कारण चुप रही, लेकिन जब हालात बिगड़े तो उसने परिजनों को सब कुछ बताया और 6 मई 2025 को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

 

हनुमना पुलिस ने गंभीरता से मामले को लेते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 272/25 दर्ज किया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 296, 115, 351(3) और 127(2) के तहत विवेचना शुरू की.पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisements
Advertisement