जशपुर कलेक्टर के मार्गदर्शन में मनरेगा कार्यस्थल पर रोजगार दिवस का किया गया आयोजन

कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया.

मनरेगा कार्यस्थल पर मनरेगा गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा रोजगार के अवसरों के उपलब्धता के सम्बन्ध में लोगों से परस्पर संवाद स्थापित करने के लिए प्रत्येक माह 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है. रोजगार दिवस अंतर्वैयक्तिक संचार पर आधारित एक ऐसी गतिविधि है जिसके माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा हितग्राहियों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के बीच परस्पर विचारों व सुझावों के आदान प्रदान हेतु मंच उपलब्ध कराया जाता है. रोजगार दिवस के दौरान मनरेगा योजना के लाभ, योजना के प्रति लोगों में जागरूकता, जनमनरेगा ऐप रजिस्ट्रेशन के फायदे और उपयोग की जानकारी, मोर गांव मोर पानी महाअभियान के माध्यम से जल संरक्षण की आवश्यकता पर लोगों के बीच संवाद, लोगों से जल संरक्षण करने अपील, समस्त प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने एवं नरेगा कार्यस्थल पर सूचना पटल का निर्माण प्राथमिकता से कराए जाने संबंधी जानकारी दी गयी.

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के समस्त विकास खंडों में ग्रामीणों को मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है. वर्तमान में जल संरक्षण, वृक्षारोपण संबंधी कार्यों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण हेतु 90 मानव दिवस प्राथमिकता से प्रदाय किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement