जशपुर: CMHO ने CHC कांसाबेल का निरीक्षण कर अस्पताल को सुचारू रूप से संचालन हेतु दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर विगत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी.एस. जात्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल का निरीक्षण किया और खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारियों एवं अस्पताल के कर्मचारियों की बैठक लेकर अस्पताल व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

CMHO ने आपातकालिन चिकित्सा सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराने, अस्पताल को डॉक्टर विहिन नहीं करने, पोस्टमॉर्टम ड्यूटी व्यवस्था को आम जनता के लिए सरल और सुगम करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड की सुविधा बढ़ाने एवं कार्ड ब्लॉक करने हेतु भी निर्देशित किया. CMHO डॉ. जात्रा ने  संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, हाई रिस्क गर्भवतीयों को छोड़कर अन्य सभी गर्भवतियों का प्रसव अपने ही संस्था में कराने को कहा. बैठक में ऑपरेशन थियेटर का कल्चर टेस्ट हेतु भेजा गया है. रिपोर्ट आने के पश्चात व्यवस्थित रूप से संचालित करने, सिजेरियन ऑपरेशन करने तथा सर्जन एवं एनेस्थेटिस्ट की व्यवस्था जिला चिकित्सालय से कराने आदि के लिए चर्चा एवं प्लान किया गया.

उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एंटी स्नेक वेनम सीरम पर्याप्त मात्रा में रखने हेतु निर्देशित किया. साथ ही मौसमी बीमारियों से संबंधित जितनी भी दवाईयां है सभी जगह पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कहा गया. मितानिन दवा पेटी में भी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया. NTEP कार्यक्रम में ओपीडी मरीजों में से 5-10 प्रतिशत केश का एवं फिल्ड से लक्ष्य अनुरूप प्राप्त स्प्यूटम सैंपलों को नाट टेस्ट शत-प्रतिशत करने हेतु निर्देश दिया गया. ब्लड स्टोरेज चालु करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने, रैन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए अस्पताल भवन में वाटर हार्वेस्टिंग बनाने एवं बीपीएचयू यूनिट भवन निर्माण हेतु निमार्ण एजेन्सी सीजीएमएससी से संपर्क कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने हेतु निर्देश दिए गए.

Advertisements
Advertisement