शिलांग की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस (Shillong Police) ने 2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद कर हत्या, लूट और डकैती का केस दर्ज किया था। इसके बाद एसपी (शिलांग) विवेक सिम ने एसआईटी गठित की। साइबर एक्सपर्ट ने सोनम के बैंक खातों की जानकारी निकाली तो ई-वॉलेट(पेटीएम) का ब्यौरा मिला जो राज के नाम पर था।
कॉल डिटेल (सीडीआर) निकालने पर राज और और सोनम के सैकड़ों इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स मिलें। इसी से विशाल, आनंद और विशाल की जानकारी मिली। तीनों की मोबाइल लोकेशन राज और सोनम के आसपास ही थी।
पुलिस का शक पुख्ता हो गया और रविवार शाम शिलांग क्राइम ब्रांच के डीएसपी विपुल दास दल लेकर सीधे इंदौर पहुंचे। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह से आरोपियों को पकड़ने के लिए मदद मांगी। डीसीपी(अपराध)राजेश कुमार त्रिपाठी की टीम गठित की गई।
Advertisements