छिंदवाड़ा में भाजपा सांसद बंटी साहू ने कार्यकर्ताओं से अपने पैर पखरवाए (धुलवाए)। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें सांसद कुर्सी पर बैठे हैं और कुछ कार्यकर्ता उनके पैर पखारते नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, भाजपा वाले अब खुद को डायरेक्ट भगवान समझ रहे हैं। छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद जनता से अपने पांव पखारने का काम करा रहे हैं। भाजपा में अब जनसेवक नहीं, जनता को गुलाम समझने वाले नेताओं की भरमार है।
बबले ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग कर लिखा, जी बताएंगे यह कौन से संस्कार हैं?
कब और कहां का है वीडियो? वायरल वीडियो 3 जून का बताया जा रहा है। उस दिन सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में 54 किमी की पदयात्रा पर थे। पदयात्रा के दूसरे दिन यात्रा नवेगांव के तालखमरा पहुंची थी। इसी दौरान पगार मंडल अध्यक्ष सोनू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर सांसद के पैर पखारे थे।
मंडल अध्यक्ष ने दी सफाई वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष सोनू यादव ने सफाई दी। उन्होंने कहा, देश में पहली बार कोई सांसद इतने किलोमीटर पदयात्रा कर जनता के बीच पहुंचा। मैं उनका सम्मान करना चाहता था, इसलिए मैंने पैर पखारे। सांसद जी ने मना भी किया, लेकिन मैंने जिद की। हमारे यहां मेहमानों के पैर पखारने की परंपरा है। कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए ऐसे वीडियो पर राजनीति कर रही है।
सांसद फिलहाल तिरुपति बालाजी में इस पूरे मामले को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन जानकारी मिली है कि वे फिलहाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ तिरुपति बालाजी की यात्रा पर हैं।
सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता द्वारा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ लोगों ने इसे बीजेपी की भक्ति राजनीति करार दिया तो वहीं कई बीजेपी समर्थकों ने इसे कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान करने का तरीका बताया।