Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: पिछले 11 वर्षों में गरीबी से बाहर निकले 27 करोड़ लोग- दया शंकर मिश्रा दयालु

सुलतानपुर: मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने जिला पंचायत सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाई. साथ ही प्रदर्शनी का भी उद्घाटन कर अवलोकन किया.

उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा जहां भाजपा की सरकार है वहां गरीब का कल्याण है. कहा पीएम मोदी के कार्यकाल के ये 11 साल आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव के रूप में जाने जाएंगे. 2014 से पहले, हम एक कमज़ोर और अस्थिर अर्थव्यवस्था थे. भारत दुनिया में 11वें स्थान पर था. पिछले 11 सालों में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. पिछले 11 वर्षों में 27 करोड़ भारतीय को गरीबी से बाहर निकाला गया है. पीएम ने भारत को निडर, मजबूत और एकजुट बनाया है. पिछले 11 सालों में मध्यम परिवार के जीवन में बड़ा बदलाव आया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश अभूतपूर्व वृद्धि और विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इन 11 वर्षों में मेडिकल कॉलेज की संख्या 387से बढ़कर 780 और एम्स 7 से 23 हों चुके हैं. आज देश में 53 करोड़ धनजन खाते है. चार करोड़ घर,12 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन,11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि,82 करोड़ को मुफ्त राशन एवं 14 करोड़ घरों तक नल का पानी पहुंच चुका है. 54 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड का फ़ायदा मिल रहा है. देश की उपलब्धियां बेमिसाल है. देश बदल रहा है. इतने बड़े स्तर पर समावेशी विकास का उदाहरण हाल के इतिहास में कहीं नहीं मिलता. भारत का आतंकवाद के प्रति नजरिया बदला है. सर्जिकल स्ट्राइक,बालाकोट और अब ऑपरेशन सिंदूर में ‘मोदी सिद्धांत’ झलकता है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक संविधान है. सरकार ने महिलाओं को 33 %आरक्षण दिया.

देश के हर राज्य में परमाणु बिजली घर लगाए जाएंगे

उन्होंने बताया रेलवे का बजट 9 गुना बढ़ा है, 130 वंदे भारत ट्रेनें चल रही है, आपरेशन सिन्दूर में मेक इन इंडिया मिसाइलों का पूरी दुनिया में डंका बजा हैं,अब भारत निर्यातक देश के रूप में जाना जा रहा है. उन्होंने बताया कि देश के हर राज्य में परमाणु बिजली घर लगाए जाएंगे। पिछड़ा व बदहाल उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेस-वें के रूप में जाना जाता है। देश में 90 लाख स्वयं सहायता समूह स्वरोजगार के माध्यम से मजबूत हों रहे हैं. यूपी का लक्ष्य हर जिले में एक विश्वविद्यालय बनाने का है. मोदी सरकार में किसान राजनीतिक एजेंडे में आया है. पहली बार गरीब शासन की योजना का हिस्सा बन पाया है। अब योजनाएं किसी तुष्टिकरण का शिकार नहीं होतीं, बल्कि बिना भेदभाव समाज के प्रत्येक तबके को उसकी संतुष्टीकरण का आधार देने वाली होती हैं. इसके पहले मंत्री श्री दयालु ने 11 वर्षों की उपलब्धियों पर लगी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सराहना की, भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी के संयोजन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुई.

 

Advertisements
Advertisement